महोबा, अक्टूबर 25 -- महोबा, संवाददाता। शहर में सड़क किनारे पटरी पर अतिक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। पटरी पर खड़े हो रहे ई रिक्शा और ऑटो जाम का कारण बन रहे है। अधिकारियों की सख्ती के बाद भी ऑटो रिक्शा चालक मनमानी कर रहे है। नगर में जाम की समस्या का मुख्य कारण पटरी पर अतिक्रमण है। पुराने प्राइवेट बस स्टैंड से लेकर जिला पंचायत कार्यालय तक पटरी पर अतिक्रमण है। पूर्व सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के आवास के आस पास पटरी पर ऑटो खड़े हो रहे है। अघोषित स्टैंड से जाम की समस्या बढ़ रही है। पुराने प्राइवेट बस स्टैंड के आस पास दुकानदार पटरी पर अतिक्रमण किए हुए है जो जाम की समस्या बन रही है। हाथ ठेला पटरी से सड़क तक खड़े किए जा रहे है। पूर्व में जिला पंचायत के द्वारा पटरी पर अतिक्रमण हटवाने का ऐलान किया था जो अब तक पूरा न हो सका। बता दें कि पटरी पर काबिज व्या...