रामपुर, फरवरी 5 -- रामपुर। पटवाई थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक मासूम घायल अवस्था में पड़ी मिली। जिस पर राहागीर ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया है। पटवाई थाना क्षेत्र के निस्वी गांव निवासी टीकाराम अपनी पोती के साथ साइकिल पर सवार होकर रिश्तेदार के घर जा रहे थे।रास्ते में एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिसमें मासूम अर्पिता घायल हो गई। इस बीच बाइक सवार टीकाराम को छोड़कर घायल मासूम को उपचार के लिए बाइक पर ले गए। वहां पटवाई में एक निजी चिकित्सक को दिखाया।जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। लेकिन,बाइक सवार जिला अस्पताल न ले जाकर सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान राहागीर ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में खोजते हुए परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और रेफर कराकर ले गए।

हिंदी हिन्दुस...