मऊ, मई 1 -- घोसी। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के ललित पुर लुदुही स्थित घोसी मझवारा मार्ग पर छोटी नहर के पास गुरुवार की भोर में करीब 3 बजे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में कार चालक को गंभीर चोटें आई, वहीं कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत नदवासराय क्षेत्र के सरायसादी महजिदिया निवासी 37 वर्षीय राजकुमार सिंह अपनी कार से बलिया जनपद के नगरा में बुधवार की शाम किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। समारोह में शामिल होने के बाद वे अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान स्थानीय कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के ललितपुर लुदुही स्थित घोसी मझवारा मार्ग के छोटी नहर के पास अचानक ब्रेक लगाने...