उन्नाव, फरवरी 24 -- उन्नाव, संवाददाता। सड़क किनारे अनाधिकृत ढंग से खड़े 56 वाहनों के चालान काटे गए। इन पर एआरटीओ प्रवर्तन अरविंद सिंह और प्रतिभा गौतम ने अभियान चलाकर कार्रवाई की। करीब दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर ढाबा, पेट्रोल पंप और अन्य खाली स्थान पर अवैध ढंग से पार्किंग की समस्या लगातार बनी हुई है। इससे आए दिन हादसों का सिलसिला बना रहता है। लगातार दिशा-निर्देश और चेतावनी के बाद भी वाहन चालक सुधरने को तैयार नहीं हैं। इस पर सख्ती दिखाते हुए विभाग के अफसरों ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। एआरटीओ प्रवर्तन प्रतिभा गौतम ने बताया कि अभियान अभी रुकेगा नहीं। इसे लगातार जारी रखा जाएगा। पेट्रोल पंप और ढाबा वालों को नोटिस दी जाएगी कि वह अपने प्रतिष्ठान के सामने अनाधिकृत ढंग से वाहनों को खड़ा न होने दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...