मऊ, जून 8 -- मुहम्मदाबाद गोहना(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के कैलेंडर तिराहा पर शनिवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे सड़क किनारे खड़े ट्रक में एसयूवी ने टक्कर मार दी। एसयूवी सवार दोहरीघाट से दाह संस्कार कर वापस लौट रहें थे। इसमें चालक सहित चार लोग घायल हो गए। वहीं घटना के बाद ट्रक और एसयूवी मालिक अपनी-अपनी गाड़ी लेकर चले गए। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के सुरहुरपुर ग्राम पंचायत के मौजा काजीपुर बस्ती निवासी पूर्व ग्राम प्रधान सुरजीत राय गांव के ही एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होकर दोहरीघाट से शनिवार की रात 11 बजे वापस आ रहे थे। अभी वह मुहम्मदाबाद गोहना-घोसी मार्ग पर कैलेंडर तिराहा से पहले सामने से आ रहे एक अन्य वाहन से बचने की कोशिश में किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद एसयूवी सवार काजीपुर बस्ती गांव निवास...