मिर्जापुर, मई 14 -- अदलहाट। वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर अदलहाट के बसावनपुर गांव के सामने सड़क किनारे खड़ा ट्रेलर चोरी हो गया। चंदौली के सैय्यदराजा थाना के औरेया गांव निवासी माधुरी सिंह पत्नी योगेश सिंह का आरोप हैकि 18 चक्का ट्रेलर है। अदलहाट थाना क्षेत्र के भभुआर गांव निवासी संतोष उर्फ आशुतोष यादव पुत्र राम सकल यादव उसका चालक है। दो मई की रात दो बजे टोल टैक्स से आकर लोडिंग के लिए अहरौरा जा रहा था। बसावनपुर गांव के सामने सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर चालक शौच के लिए खेत में चला गया था। उसी दौरान ट्रेलर चोर हो गया। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्र ने बताया कि ट्रक स्वामिनी की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...