बरेली, नवम्बर 24 -- नवाबगंज। सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को चोर चोरी कर ले गए। ट्रक मालिक ने नवाबगंज थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। भोजीपुरा के मुरारपुर खानपुर गांव के काशिब खान 28 जुलाई को अपना ट्रक लेकर धौराटांडा से पीलीभीत जा रहे थे। नवाबगंज थाना क्षेत्र में धौरेरा गांव के पास ट्रक अचानक खराब हो गया। वह ट्रक सड़क किनारे खड़ा कर मिस्त्री को लेने चले गए। डेढ़ घंटे बाद लौटे तो ट्रक वहां नहीं था। घटना की रिपोर्ट रविवार को ट्रक मालिक की ओर से थाना नवाबगंज में दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...