सीतापुर, नवम्बर 11 -- मछरेहटा,संवाददाता। मछरेहटा थाना क्षेत्र के नैमिष मार्ग पर राजकीय इन्टर कॉलेज के सामने सड़क किनारे खाई में एक युवक का शव मिला। शव देख अफरा- तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने शव की शिनाख्त के प्रयास किये पर पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मछरेहटा थाना प्रभारी प्रभात गुप्ता के मुताबिक मंगलवार सुबह शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव की शिनाख्त के प्रयास किये पर पहचान नहीं हो पाई। शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं मिले हैं। आसपास के थाने में फोटो भेज कर पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...