गोंडा, जनवरी 23 -- गोण्डा। बेलसर ब्लॉक क्षेत्र के लौव्वा टेपरा ग्राम पंचायत अंतर्गत श्रीपाल पुरवा मजरे को जाने वाली सड़क के दोनों ओर झाड़ियां उग आई हैं। झाड़ियों के कारण सड़क संकरी हो गई है, जिससे राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। शाम के समय दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से झाड़ियों की कटाई कर सड़क को सुरक्षित कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...