हरदोई, जून 12 -- मल्लावां। ग्राम मोहिउद्दीनपुर निवासी ओम प्रकाश के खेत के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। उम्र करीब 45 से 50 के बीच है। शव एक से दो दिन पुराना लग रहा है। पुलिस ने कर जानकारी की गई तो पता चला कि उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर था, जो कोई कुछ दे देता था खा-पी लेता था। मंगलवार के दिन शाम को कस्बे में भंडारे में प्रसाद खाते हुए देखा गया था। थानाध्यक्ष बालेंद्र मिश्रा ने बताया कि पंचायत में की कार्रवाई कर के मोर्चरी भेज दिया गया है। 72 घंटे बाद नियमानुसार पीएम कराया जाएगा। फील्ड यूनिट द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...