बलिया, मई 19 -- बलिया। नगर पालिका बोर्ड की बैठक में सड़क का नामकरण शहीद छात्र नेता चंद्रभानु पांडेय मार्ग करने पर पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी ने आभार जताया है। उनका कहना है कि यह केवल शहीद छात्रनेता के बलिदान को सम्मान देता है, बल्कि युवाओं और छात्रों को सामाजिक संघर्ष और न्याय के लिए प्रेरित भी करेगा। शहीद के अनुज सुशील पांडेय कान्हजी ने कहा कि पांच दिसम्बर 1991 को वह छात्रहित में शहीद हुए थे। कहा कि नगर पालिका प्रशासन ने उनके शहादत का सम्मान करते हुए उसी सड़क का नामकरण उनके नाम पर किया है जिस पर वह पुलिस की गोली का शिकार हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...