पाकुड़, अप्रैल 12 -- अमड़ापाड़ा। लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में एक सड़क एवं एक पुल का शिलान्यास किया। विधायक ने अम्बाडीहा गांव एवं बासमती गांव में नारियल फोड़ व फीता काटकर शिलान्यास किया। विभाग के विजय कुमार ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग के तहत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत पीएमजीएसवाई रोड़ अम्बाडीहा से पैनम कोल रोड़ तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य की कुल लंबाई 2.765 किलोमीटर है। प्राक्कलित राशि 190.259 लाख रुपए की लागत से निर्माण किया जाना है। वहीं बासमती गांव में ग्रामीण कार्य विभाग के तहत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत पीएमजीएसवाई रोड़ अम्बाडीहा से पैनम कोल रोड़ तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य की कुल लंबाई 2.765 किलोमीटर की कुल प्राक्कलित राशि 190.259 लाख रुपए की लागत से निर्माण किया जाना है।...