दरभंगा, सितम्बर 28 -- लहेरियासराय। बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री सह बहादुरपुर विधायक मदन सहनी ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित सड़क एवं पुल निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इसके तहत अम्माडीह से बहपत्ती तक सड़क सह उच्चस्तरीय पुल का निर्माण होगा। यह 572.38 लाख से बनेगा। वहीं, उघरा पंचायत स्थित अम्मापट्टी घाट से कमलपुर तक सड़क एवं अम्मापट्टी घाट पर उच्चस्तरीय पुल बनेगा। इसका निर्माण 1019.58 लाख से होगा। मंत्री मदन सहनी ने कहा कि इन योजनाओं के पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को सुगम आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने इन योजनाओं की स्वीकृति एवं सहयोग के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में बहादुरपुर उप प्रमुख मनोज सिंह, प्रखंड 20 स...