कुशीनगर, नवम्बर 13 -- कुशीनगर। विशुनपुरा ब्लॉक के बिंदवलिया में जलजमाव से परेशान ग्रामीणों ने सड़क उच्चीकरण करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि खिरकिया बागीचा से निकल कर मंसाछापर मेन रोड को जोड़ने वाली सड़क पर हमेशा जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। कई गांव के लोगों को ब्लॉक मुख्यालय जाने का यही मुख्य मार्ग है। लेकिन बिंदवलिया गांव में जलजमाव होने से, जहां मच्छरों का प्रकोप रहता है, वहीं आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि इसको लेकर कई बार शिकायत जनप्रतिनिधियों से की गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस संबंध में ग्राम प्रधान जमशेद अख्तर ने बताया कि पांच वर्ष पहले रोड का रिपेयरिंग किया गया था। सड़क नीचे होने से सड़क पर जलजमाव बना रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...