लखीसराय, अगस्त 5 -- चानन। प्रखंड के मननपुर मार्केट में सड़क अतिक्रमण किए जाने की समस्या नासूर बन गई है। प्रशासन के लोग भी अतिक्रमण मुक्त कराने में रूचि नहीं दिखा रहे है। जिस वजह से स्थिति दिन प्रतिदिन विकट होते जा रहे है। सड़क अतिक्रमण व रोजना जाम की समस्या स्थानीय प्रशासनिक व्यवस्था की कलई खोल दी है। सड़क पर ठेला, फल की दुकान लगाए जाने से यह समस्या बनी हुई है। जो प्रशासन के लिए मुश्किलें पैदा कर रहे है। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार जिलाधिकारी को आवदेन देकर सड़क अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाई जा चुकी है। बावजूद किसी ने अब तक सूध नहीं ली। सबसे बूरा हाल गांधी चौक मननपुर का है, यहां कई फल दुकानदारों द्वारा सड़क पर दुकान लगा रखा है। जिस कारण छोटे वाहन आने पर भी जाम लग जाता है। 25 फीट लंबी चौड़ी सड़क सिमट कर दस फीट में रह गई है। सड़क संकीर्ण होने स...