दरभंगा, जुलाई 13 -- सिंहवाड़ा। सिमरी थाना क्षेत्र के अरई गांव में सड़क अतिक्रमण का विरोध करने पर उपद्रवियों ने लोहे के रॉड से हमला कर दिया। इसमें मो सलाम की पत्नी नसरीन बेगम गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इन्हें इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी भेजा गया। जख्मी के आवेदन पर सिमरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें मो इम्तियाज, अजमेरी खातून, एमन परवीन, मो. अशरफ, मो. रफीक, मो. आलमगीर आदि को नामजद किया गया है। जख्मी महिला ने बताया कि सड़क पर अतिक्रमण का विरोध करने पर आरोपितों ने समूह बनाकर लोहे के रॉड से उन पर हमला कर दिया। उन्हें बचाने आए उनके पति एवं बेटे को भी पी-पीटकर जख्मी कर दिया गया। सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...