पूर्णिया, दिसम्बर 17 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता। बड़हरा कोठी बाजार से अतिक्रमण हटाने के लिये धमदहा अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी की अगुवाई में कार्रवाई हुई। प्रखंड मुख्यालय से बीआरसी अस्पताल बाजार की कुछ जगहों तक दुकानदारों ने खुद ही छज्जा हटाने का कार्य किया। अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम ने बताया कि आज विलम्ब से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया। जमीन मापी कर सभी लोगों से सरकारी जमीन खाली करने के लिए कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...