औरैया, नवम्बर 7 -- सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देशों के बाद भी जिले में सड़कों, गलियों और हाईवे पर आवारा पशुओं की मौजूदगी लोगों के लिए गंभीर खतरा बनी हुई है। आए दिन इन पशुओं से टकराने के कारण सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनमें कई लोग घायल हो चुके हैं। ट्रैक्टर, बाइक और चारपहिया वाहनों के चालकों को हर समय सावधानी बरतनी पड़ रही है, फिर भी दुर्घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा। कोर्ट ने सभी राज्यों को स्पष्ट आदेश दिए हैं कि आवारा पशुओं और कुत्तों को सड़कों, राजमार्गों, एक्सप्रेसवे और सार्वजनिक स्थलों से हटाकर सुरक्षित आश्रय स्थलों में रखा जाए। इसके बावजूद जिले में प्रशासनिक अमले की लापरवाही साफ झलक रही है। न तो पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है और न ही नए आश्रय स्थल तैयार किए गए हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन केवल कागजी कार्रवा...