भदोही, दिसम्बर 1 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग समेत ग्रामीण अंचल की सड़कों पर खटरा वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं। बिना फेटनेस के चल रहे वाहन हादसे का कारण बन रहे हैं। वाहन चालक हर नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। दुर्गागंज त्रिमुहानी, औराई चौराहा, जंगीगंज त्रिमुहानी, सीतामढ़ी मार्ग, सुरियावां-भदोही मार्ग समेत तमाम स्थानों पर डग्गामार वाहन चल रहे हैं। वाहनों की तेज रफ्तार सड़क हादसे का कारण बन रहा है। वाहनों की जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...