बिहारशरीफ, नवम्बर 14 -- सड़कों पर दिनभर छाया रहा सन्नाटा चौक चौराहों पर भी नहीं दिखे लोग बाजार में भी नहीं दिखी चहल-पहल फोटो : हॉस्पिटल मोड़ : अस्पताल चौक पर शुक्रवार को सुरक्षा को लेकर तैनात पुलिस कर्मी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा कॉलेज में हो रहे मतगणना को लेकर शहर के चप्पे चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। सुबह से ही चुनाव परिणाम जानने को लेकर काफी संख्या में लोग उत्सुक दिखे। मतगणना केंद्र के सुरक्षा घेरा के बाहर समर्थकों की भीड़ उमड़ी थी। वहीं चुनाव परिणाम को लेकर शहर की लगभग सभी प्रमुख सड़कों पर दिनभर सन्नाटा छाया रहा। अस्पताल चौक, खंदबपर, सोहसराय मोड़, मामू भगिना मोड समेत अन्य चौक चौराहों पर भी लोग नहीं दिखे। इतना ही नहीं बाजारों में भी आम दिनों की तरह चहल-पहल नहीं दिखी। मतगणना के दौरान नालंदा कॉलेज के आसपास के इलाकों में समर्थकों क...