रायबरेली, फरवरी 16 -- रायबरेली, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुंभ को लेकर हाइवे पर वाहनों के दबाव के बीच सुचारु यातायात के लिए रविवार को अफसर सड़कों पर उतर आए। श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए होल्डिंग एरिया से लेकर व्यस्त चौराहों व रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चौराहों पर यातायात सुचारु रखने के लिए पुलिस की तैनाती और बस स्टेशन पर यात्रियों के लिए बसों को उपलब्ध कराने के लिए कहा। महाकुंभ को लेकर लखनऊ-प्रयागराज हाइवे पर वाहनों का दबाव बढ़ा है। महाशिवरात्रि पर भीड़ और बढ़ने की उम्मीद है। इसके चलते शहर के मुख्य चौराहों पर जाम लगता है। हिन्दुस्तान ने जाम की खबर रविवार को भी प्रमुखता से प्रकाशित की। वहीं नई दिल्ली स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर जिला प्रशासन हरकत में आ गया। अवकाश के दिन अफसरों का अमला सड़कों पर उतर आया। डीएम हर्षिता माथुर, एडीएम सिद्धार्...