आजमगढ़, नवम्बर 26 -- सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बे में हर दिन लगने वाले जाम से राहगीर परेशान हो रहे हैं। सड़कों पर अतिक्रमण होने के कारण लोग घंटों परेशान हो रहे हैं। नगर पंचायत के जिम्मेदार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। सरायमीर कस्बे के खरेवा मोड़, थाना मोड़, पुलिस बूथ, नंदाव मोड़, डगरा मोड़, सब्जी मंडी सहित बाजार के प्रमुख स्थानों पर सड़क तक ठेला दुकानदार और खोमचे वाले खड़े हो जाते हैं। इसके साथ ही दुकानों के बाहर बाइक आदि खड़ी रहती हैं। अतिक्रमण के चलते सड़क की पटरी गायब हो गई है। सड़क तक दुकानें लगने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो जा रहा है। जिससे राहगीरों को आने-जाने मे परेशानी हो रही है। जाम लगने से लोग घंटों परेशान हो रहे हैं। एंबुलेंस में गर्भवती महिलाओं को जाम की वजह से अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। सब्जी मंडी में ...