हल्द्वानी, सितम्बर 15 -- हल्द्वानी। वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष और व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने लोनिवि और नेशनल हाईवे के अधिकारियों से मुख्यमंत्री की गड्ढा मुक्त रोड की परिकल्पना को जल्द से जल्द साकार करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के कारण सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। काठगोदाम से रानीबाग तक की सड़क अत्यधिक प्रभावित हुई है। वर्मा ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से बात की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उन्होंने चेतावनी दी कि काठगोदाम-रानीबाग सड़क को सितंबर के अंत तक ठीक करना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही, बरेली रोड और शहर के अन्य संपर्क मार्गों को भी जल्द ही गड्ढा मुक्त किया जाए। नवीन वर्मा ने एडीबी, जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों से भी कहा है कि पेयजल और सी...