दरभंगा, नवम्बर 8 -- दरभंगा, एक प्रतिनिधि। पिछले लंबे समय से दरभंगा शहर में सड़कों और नालियों का निर्माण हो रहा है। कहने को तो शहर का कायाकल्प हो रहा है, मजबूत चौड़ी सड़कें और नालियां बन रही हैं, लेकिन वस्तुस्थिति इससे भिन्न है। सड़कें लोगों के मकान के लेवल से ऊंची और नालियां सड़कों के लेबल से ऊंची बनाई जा रही है। हाल यह है कि आज से 20 वर्ष पहले जिनके मकान और दुकान का भूतल सड़क से चार-छह फीट ऊंचे थे आज वे अधिकतर सड़क से नीचे आ गए हैं। ये बातें दरभंगा चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कही है। चैंबर के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इस समस्या पर यहां की जनता ने काफी विरोध जताया। सरकार से गुहार लगाई। दरभंगा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने स्थानीय प्रशासन को अपनी चिंता और समस्या से अवगत करवाया, लेकिन समस्या का कोई निदान नहीं निकला। चैंबर ...