गंगापार, अगस्त 31 -- क्षेत्र के विभिन्न मार्गो की हालत खस्ता है, सड़क के बीच हुए गड्ढे जानलेवा हैं। शिकायत के बावजूद संबधित विभाग टूटी सड़कों की मरम्मत करवाना जरूरी नहीं समझा, जिससे यातायात व्यवस्था में यात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं। कुछ इसी तरह का हाल एन एच 76 मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग का है, इस मार्ग पर मेजारोड के मिर्जापुर मार्ग पर गहरे गड्ढे बन गए हैं। सड़क के बीच रहे इन गड्ढों की वजह से अब तक कई यात्री गिर कर चोटहिल हो चुके हैं। बाजार के राजू केशरवानी ने बताया कि मेजारोड बाजार के हाई वे पर स्थित गड्ढा जानलेवा है, टूटी सड़क की तत्काल मरम्मत की जानी जरूरी है। उधर परानीपुर सोंराव मार्ग पर बजहा के डोरवा से लेकर गोनौरा, गोसौरा कला गांव के सामने सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है। सड़क के बीच गहरे गड्ढे परेशानी का सबब बने हुए हैं। बजहा गांव के पूर्...