गंगापार, अगस्त 25 -- लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर व पटरियों की मरम्मत करने वाले कर्मचारी लापरवाह बने हुए हैं। जिससे सड़कों की हालत दिन पर दिन दयनीय होती जा रही है। जल निकासी की व्यवस्था न होने से गांवों के बीच से गुजरने वाली सड़कों पर एक से दो फीट बरसात का पानी भरा रहता है, सड़क पर पानी भरे होने से वाहनों के चलने पर सड़के धंस जा रही हैं। कुछ इसी तरह का हाल परानीपुर डोरवा सोंराव मार्ग का है, जो बजहा गांव से लेकर गोनौरा, गोसौरा कला गांव के सामने जगह-जगह ध्वस्त हो चुकी है,सड़क के बीच एक फीट से अधिक गहरे गढ्ढे बन चुके हैं। इन गढ्ढों की वजह से दो पहिया वाहन सवार आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। बजहा गांव के पूर्व प्रधान राकेश तिवारी, मटिही गांव के सुनील कुमार, गोसौरा कला गांव के कमला शंकर ने बताया कि क्षतिगस्त सड़क के बीच गिट्टी बिछाए जाने की आ...