सहारनपुर, मई 22 -- प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा निर्देशित योग महोत्सव का शुभारंभ मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के अंतर्गत हरि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, रणदेवी मे हुआ। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं व कॉलेज के स्टाफ ने प्रतिभाग किया। बुधवार को आयोजित योग महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वाई विमला ने किया। इस दौरान वीरेंद्र शास्त्री ने योग, संस्कृति व सात्विक जीवन पद्धति पर व्याख्यान दिया। कुलपति प्रोफेसर वाई विमला ने कहा कि योग भारत की अमूल्य व अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर है। भारतीय वैदिक साहित्य में योग की महिमा का वर्णन किया है। संस्थान चेयरमैन डॉ. सुभाष चौधरी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। उन्होंने कहा कि हरि ग्रुप में योग, खेलकूद, शारीरिक गतिविधियां व योग वर्तमान समय क...