सिमडेगा, अगस्त 12 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले परेड का सोमवार को अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में पूर्वाभ्यास किया गया। परेड पूर्वाभ्यास में पुलिस बल, जिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट-गाइड तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रिहर्सल के दौरान बैंड पार्टी, राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति तथा कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी फोकस किया गया। अधिकारियों ने समय-प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। फाईनल परेड रिहर्सल 13 अगस्त को किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...