लखनऊ, अगस्त 25 -- लखनऊ। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से स्व. हृदय नारायण श्रीवास्तव की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। जियामऊ विश्व संवाद केंद्र पर हुई स्मृति सभा और भजन संध्या में विधायक ओपी श्रीवास्तव, हरीश चंद्र श्रीवास्तव ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक ने कहा कि हृदय नारायण श्रीवास्तव की सादगी, जनसेवा की भावना का सभी को अनुसरण करना चाहिए। हृदय नारायण महासभा के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक रहे। इस मौके पर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुमार श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश अस्थाना, प्रमोद निगम, डीके श्रीवास्तव, भरत दीक्षित, संजय निगम व अन्य रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...