रामगढ़, मार्च 5 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधिथाना चौक स्थित अम्बेदकर पार्क में मंगलवार को अनुसूचित जाति नायक समाज संघ जिला इ‌काई की बैठक हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय नायक ने की। जबकि, संचालन जिला सचिव विनोद नायक ने किया। बैठक में कहा गया कि संगठन का रजिस्ट्रेशन कराया जाए। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पुन्नू नायक एवं बतौर विशिष्ठ अतिथि अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग एससी, एसटी सेल के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अनिल नायक उपस्थित थे। बैठक में समाज को मजबूत बनाने पर बल दिया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि 14 मार्च को समाज के सम्मानित स्वर्गीय राजेन्द्र गयक का प्रथम पुण्य तिथि अम्बेदकर पार्क में किया जाएगा। साथ ही इसी दिन से जिला सदस्यता अभियान चलाया जाए। बैठक में समाज के बसंत राम नायक, राजेंद्र नायक, रवि नायक, करमू नायक, जगु घासी, शंकर राम, दिलीप नायक, ...