जौनपुर, जुलाई 11 -- बरसठी, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड के गोपालपुर गांव में गुरुवार की देर शाम पारस बेना न्यास की तरफ से स्व. पारस नाथ पाठक 'प्रसून की जयंती मनायी गयी। रात में कवि सम्मेलन हुआ, जिसमें जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह ने दी प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सात शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह और विशिष्ट अतिथि एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि स्व. पारस नाथ पाठक के पदचिन्हों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में सेवा निवृत्त शिक्षकों रामआश्चर्य शुक्ल, जगत नारायण सिंह, अमरेंद्र बहादुर सिंह, लालसाहब सिंह, श्रीनारायण पांडेय, शम्भूनाथ शुक्ल, रामधारी सिंह को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि बृज...