लखीमपुरखीरी, जून 7 -- विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर शनिवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को खान पान के प्रति सतर्क रहने को जागरूक किया। कार्यक्रम में खाद्य पदार्थ निर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं व विक्रेताओं को जागरूक किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि खान पान पर सभी को ध्यान रखने की जरूरत है इससे स्वस्थ रहेंगे और बीमारियों से दूर रहेंगे। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा बृजेन्द्र शर्मा ने बताया कि सात जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य खाद्य पदार्थों के निर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं व उपभोक्ताओं को मिलावट के खिलाफ खाद्य मानकों के प्रति जागरूक करना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन व खाद्य एवं कृषि संगठन द्वारा विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस की थीम फूड सेफ्टी साइंस इन एक्शन निर्धारित...