जामताड़ा, नवम्बर 19 -- नारायणपुर, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में बुधवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन एमओआईसी डाॅ.ए के सिंह ने किया। इसके पश्चात इस शिविर के माध्यम से ब्लड बैंक जामताड़ा के कर्मियों ने लोगों से रक्त लेकर उसे संग्रह किया। इस शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के चिकित्सा पदाधिकारियों के अलावे अन्य कर्मियों ने अपना निबंधन कराने के बाद स्वेच्छापूर्वक रक्तदान किया। रक्तदान करने के पश्चात ब्लड बैंक जामताड़ा के द्वारा रक्तदान करने वालों का स्वागत किया। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.ए के सिंह ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति जिनकी उम्र 18 से 65 वर्ष है, वजन 46 किलो है या हीमोग्लोबि...