बरेली, नवम्बर 11 -- बरेली। बरेली कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए संस्थागत रूप से नामांकित निर्धन छात्र-छात्राओं को ठंड से बचाव के लिए गर्म वस्त्र (स्वेटर) वितरित किए जाएंगे। प्राचार्य प्रो. ओपी पाय ने बताया कि जिन विद्यार्थियों के अभिभावकों की वार्षिक आयRs.80,000 तक है, वे 12 नवंबर से 28 नवंबर तक दोपहर तीन बजे तक अपने आवेदन संबंधित विभागों में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ आय प्रमाणपत्र, कॉलेज परिचय पत्र एवं शुल्क रसीद की स्वप्रमाणित प्रतियां अनिवार्य हैं। अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। स्वेटर वितरण दो दिसंबर को पूर्वाह्न 11:30 बजे से किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...