मिर्जापुर, जनवरी 21 -- मिर्जापुर। नरायनपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय समसपुर के 137 छात्र-छात्राओं को बुधवार कोा निशुल्क स्वेटर वितरित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी जय कुमार यादव के हाथो स्वेटर पाते ही बच्चे चहक उठे। स्वेटर का वितरण गंगा जल कल्याण मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ठंड में गरीब परिवारों के बच्चों को स्वेटर देना पुनीत कार्य है। बीईओ ने यह भी बताया कि बच्चों को शासन से मिलने वाली 1200 रुपये डीबीटी के माध्यम से छात्रों के अभिभावकों के बैंक एकाउंट में प्रषित की जा चुकी है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय वर्मा को निर्देशित किया कि सभी बच्चों को स्वेटर पहन कर स्कूल आने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कृष्णपाल सिंह, राजन सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापिका दुर्गावती देवी, पल्लवी सिंह, संजुला सिंह ...