देवरिया, जनवरी 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। राजकीय इंटर कॉलेज में शुक्रवार को ठंड से बचाव के लिए विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों में स्वेटर वितरित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकिंकर मिश्र ने निर्धन छात्र निधि से जरूरतमंद 100 विद्यार्थियों में स्वेटर वितरित किए। स्वेटर मिलते ही छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुविधा का ध्यान रखना विद्यालय की प्राथमिक जिम्मेदारी है। ठंड के मौसम में कई छात्र आर्थिक कारणों से गर्म कपड़ों की व्यवस्था नहीं कर पाते हैं, ऐसे में विद्यालय प्रशासन द्वारा यह छोटा सा प्रयास उनके लिए सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन, नियमित अध्ययन और मेहनत के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। स्वेटर वितरण के दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थि...