रामगढ़, दिसम्बर 16 -- केदला, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड के इचाकडीह पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र करमाली टोला और आंगनबाड़ी केंद्र इचाकडीह दो के नन्हें 40 बच्चों के बीच ठंड को देखते हुए स्वेटर का वितरण हुआ। स्वेटर पाकर केंद्र के बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे। स्वेटर वितरण पंचायत के मुखिया रमेश राम, पंसस छाया देवी रजवार और पंचायत सचिव प्रदीप कुमार ने किया। मौके पर मुखिया ने बच्चों से कहा कि यह स्वेटर पहनकर पढ़ने आना है और अच्छे से पढ़ाई करना है। पढ़ लिखकर अपना और परिवार का नाम रौशन करना है। स्वेटर को हमेशा साफ रखना है। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका सुमन देवी, सुनीता देवी, सहायिका प्रियंका देवी आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...