दरभंगा, अक्टूबर 11 -- मनीगाछी। आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए सभी बूथों पर स्वीप दूतों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। चुनाव आयोग के निर्देश पर जारी इस विशेष आदेश के तहत शुक्रवार को मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त होने वाले स्वीप दूतों का प्रशिक्षण प्रखंड सभागार में हुआ। बैठक में उपस्थित सभी स्वीप दूतों को बीडीओ ने आम मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने के लिए लोगों से संपर्क कर उन्हें मतदान के महत्व की जानकारी देते हुए मतदान के लिए प्रेरित करने की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...