बांका, अक्टूबर 13 -- बांका, एक संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देशानुसार, बांका जिले के सभी प्रखंडों में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज जीविका दीदियों द्वारा ग्राम चाटमाडीह, पंचायत कुरमा, प्रखंड शंभूगंज स्थित मतदान केंद्र संख्या 01 एवं 02 पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के दौरान दीदियों ने ग्रामीणों को 11 नवंबर को मतदान करने हेतु प्रेरित किया तथा मतदान के महत्व से अवगत कराया। बैनर एवं स्लोगन जैसे "मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी" तथा "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट ज़रूर डालेंगे हम" के माध्यम से मतदाताओं को लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का संदेश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...