बदायूं, नवम्बर 13 -- बदायूं। आउसोर्सिंग संस्था से जिला महिला अस्पताल में लंबे समय से तैनात कर्मचारी मनमर्जी नौकरी कर मौज कर रहे थे। ऐसे लापरवाह और मनमानी करने वाले सीएमएस ने शिकंजा कसा और नोटिस थमा दिये हैं। जिसके बाद सीएमएस खुद आरोप-प्रत्यारोप में घिरने लगी हैं। आरोप लगने लगे हैं कि चंद कर्मचारियों को मूल काम पर भेज दिया है तो बाकी साठगांठ से चलाये जा रहे हैं। जिला महिला अस्पताल में लंबे समय से कर्मचारियों से कामकाज लेने के नाम पर खेल चल रहा है। अब सीएमएस बदलीं और शिकंजा कसा गया तो कर्मचारियों ने एक-दूसरे का खेल खोल दिया है। वर्षों से जिला महिला अस्पताल आउसोर्सिंग से तैनात होने के बाद से स्वीपर साफ-सफाई का कार्य नहीं कर रहे थे, गार्ड सुरक्षा का काम नहीं कर रहे थे। कोई बाबू बना बैठा था तो कोई ठेकेदारी कर रहा था तो कोई डाक बांटने का काम कर...