गया, सितम्बर 28 -- रेड रन प्रतियोगिता में बिहार प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने वाली सत्येंद्र नारायण सिन्हा कॉलेज की छात्र स्वीटी कुमारी को मगध विवि के कुलपति प्रो. एसपी शाही ने सम्मानित किया। कुलपति ने स्वीटी कुमारी को 11 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। स्वीटी ने बिहार प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने के साथ राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई की है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र कुमार, खेल प्रभारी प्रो. राज कुमार, प्राध्यापक डॉ. दीनदयाल गुप्ता, प्रो. रत्नेश कुमार, प्रो. कुमार गौरव, प्रो. गीता कुमारी आदि ने स्वीटी को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...