सोनभद्र, अगस्त 18 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा परियोजना की महिलाओं की संस्था ज्योति पुंज महिला मण्डल तीज महोत्सव व श्रीकृष्णजन्माष्ठमी उत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया। उत्सव का उद्घाटन क्लब की अध्यक्षा सुमन कटियार एवं उपाध्यक्षा सुभद्रा यादव , रीना चतुर्वेदी और किरन चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । शिव आराधना एवं श्रीकृष्ण पूजन के पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। प्रतियोगिता में झाँकी ,राधा कृष्ण,रंगोली जिसमें नीलम ,सोनी, निरूपमा , और जीवन प्रभा विजेता रही। जूड़ा प्रतियोगिता में नीलम और सोनी , नेल आर्ट्स प्रतियोगिता में निरुपमा और विभा सिंह विजेता रही। इस अवसर पर निर्णाक मंडल ने तीज क्विन स्वीटी कैन को घोषित किया। प्रथम रनरअप नेहा और द्वितीय रनर अप जीवन प्रभा रहीं । कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव अभिलाषा यादव ,अन्नू सिंह, ऋच...