मुजफ्फरपुर, जून 5 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। उजबेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में 23 से 27 जुलाई तक होने वाले सवात् (फ्रेंच बॉक्सिंग) वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली टीम इंडिया में बिहार से तीन खिलिाड़ियों को शामिल किया गया है। बिहार सवात् एसोसिएशन के सचिव राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि स्वीटी कुमारी, प्रिय कर्ण व यश राज का टीम इंडिया में चयन हुआ है। तीनों खिलाड़ी मुजफ्फरपुर शहर के मालीघाट के निवासी हैं। सचिव ने बताया कि नेशनल सवात् चैम्पियनशिप के आधार पर तीनों खिलाड़ियों का टीम इंडिया में चयन हुआ है। पूर्व में स्वीटी कुमारी साउथ एशियन चैम्पियनशिप में दो मेडल और एशियन चैम्पियनशिप व एशियन यूथ चैम्पियनशिप में एक-एक मेडल जीत चुकी है। प्रिय कर्ण एशियन सवात् कैडेट चैम्पियनशिप में टीम इंडिया के लिए मेडल हासिल कर चुके हैं। यश राज नेशनल व फेडरेशन कप में ...