मथुरा, मई 31 -- जिले में अवैध रूप से संचालित स्विमिंग पूल्स को क्रीड़ा विभाग द्वारा नोटिस दिए अभी एक सप्ताह बीता नहीं कि गुरुवार को शहर के बिरला मंदिर स्थित राधाकृष्ण वाटर पार्क के संदिग्ध परिस्थित में स्विमिंग पूल में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। जिला क्रीड़ा अधिकारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि इस स्विमिंग पूल को सीज कराने की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के बहादुरपुरा निवासी 30 वर्षीय आकाश पुत्र अनिल कुमार अपने तीन साथियों के साथ गर्मी के चलते गोविंद नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बिरला मंदिर क्षेत्र स्थित राधाकृष्ण वाटर पार्क गया था। जहां स्वीमिंग पूल में नहाने के दौरान आकाश डूब गया। जानकारी होने पर दोस्तों और पार्क के कर्मचारियों ने इसे निकलवाकर जिला अस्पताल पहुंचवाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। चाचा ने...