वाराणसी, मई 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। मंडुवाडीह उपकेंद्र के स्विच यार्ड में रविवार को जर्जर पैनल ब्लास्ट हो गया। इसमें बिजलीकर्मी (टीजी-2) राकेश कुमार झुलस गए। उपकेंद्र पर मौजूद कर्मचारियों ने उनका इलाज कराया। उधर, पैनल फटने से सुंदरपुर और कर्दमेश्वर फीडर से सात घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। भिखारीपुर हाइडिल कॉलोनी में मंडुवाडीह उपकेंद्र हैं। सुबह लगभग साढ़े आठ बजे सुंदरपुर फीडर में गड़बड़ी आ गई। मरम्मत के लिए शटडाउन लिया गया। लगभग दस बजे शटडाउन वापस करते समय जैसे फीडर की ट्रॉली अंदर की गई वैसे ही पैनल ब्लॉस्ट हो गया। इसमें टीजी-2 राकेश कुमार का एक हाथ आधा झुलस गया। सूचना मिलने पर बरईपुर डिविजन के एक्सईएन मनीष झा, एसडीओ सौरभ कटेरिया और जेई अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचे। ब्लॉस्ट होने से सुंदरपुर समेत कर्दमेश्वर फीडर से आपूर्ति बाधित हो...