शामली, नवम्बर 10 -- सोमवार को नगर पंचायत थानाभवन में चिकित्सा अधीक्षक, अधिशासी अधिकारी व सभासदों की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र की स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के नियमित टीकाकरण, प्रतिरोधी परिवारों के बच्चों के टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड तथा ABHA ID से जुड़ी योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया। चिकित्सा अधीक्षक ने सभी सभासदों से अपील की कि वे अपने-अपने वार्डों में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने में सहयोग करें तथा पात्र परिवारों को सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को टीकाकरण, स्वच्छता और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के प्रति स...