धनबाद, दिसम्बर 10 -- धनबाद, विशेष संवाददाता विधानसभा के शीतकालीन सत्र में धनबाद जिले में अस्पतालों में संसाधन की कमी व अस्पताल परिसर में गंदगी पर राज्य सरकार के जवाब पर झरिया विधायक रागिनी सिंह ने असंतोष जाते हुए कहा कि विस में कहा कि झरिया समेत धनबाद जिले व आसपास के कई जिलों से मरीजों का धनबाद के एसएनएमएमसीएच में इलाज के लिए आना-जाना होता है। किडनी समेत अन्य कई गंभीर रोगों के लिए मरीज अस्पताल पहुंचते हैं लेकिन डायलिसिस की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने से परेशानी होती है। टेस्ट व दवाइयां भी बाहर से खरीदनी पड़ती हैं। प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से लोगों का इलाज नहीं होने का भी मामला उठाया। मामले पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने उत्तर देते कहा कि सदर व एसएनएमएमसीएच में संसाधन की कमी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन...