अल्मोड़ा, अगस्त 6 -- कचहरी बाजार स्थित कार्यालय में पूर्व सैनिक लीग की मासिक बैठक हुई। इसमें पूर्व सैनिकों ने स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली समेत अन्य समस्याओं को लेकर रोष जताया। जल्द समस्याओं के निदान की मांग की। बुधवार को हुई बैठक में पूर्व सैनिकों ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस मनाने, सितम्बर में कुमाऊं रेजीमेंट सैक्टर में होने वाली रैली आदि पर चर्चा की गई। इसके अलावा प्रतिवर्ष जल कर में वृद्धि, अस्पताल व मेडिकल कॉलेजों में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था, बाजार में अतिक्रमण व दो पहिया वाहनों के संचालन पर नाराजगी जताई। कहा कि सुधार नहीं होने पर सितम्बर में अधिकारियों व सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा। उत्तरकाशी के धराली में प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक संवेदना भी व्यक्त की गई। वहीं, विधिक सेवा प्राधिकरण से आए संदीप नेगी ने साइबर अप...