अमरोहा, जनवरी 11 -- अमरोहा। शासन से नामित होकर आए योजना विभाग के स्टैटिकल अधिकारी विशेष कुमार सिंह ने शनिवार को जिले की फर्स्ट रेफरल यूनिटों में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी में मरीजों को रेफर करने से पहले उनकी जांच व इलाज में लापरवाही न बरतने की स्वास्थ्य अफसरों को हिदायत दी। स्टैटिकल अधिकारी विशेष कुमार सिंह ने जिला अस्पताल में लेबर रूम, एसएनसीयू, आईसीयू वार्ड, पोस्ट नेटरल वार्ड, एएनसी वार्ड, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी समेत एमरजेंसी का सीएमएस डा. एके भंडारी के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का हाल जाना। इससे पहले उन्होंने हसनपुर, गजरौला, नौगावां सादात और अमरोहा सीएचसी का भी निरीक्षण किया। सीएचसी में कार्यवाहक सीएमओ के साथ ओटी, लेबर रूम, पंजीकरण, दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। साथ ही पेयजल और मरीजों को वार्डों म...