पलामू, फरवरी 28 -- हरिहरगंज। हरिहरगंज अर्बन क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने की मांग को लेकर शुक्रवार को एनएच 139 के किनारे स्थित पुराने सीएचसी केंद्र परिसर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश कुमार यादव ने बताया कि धरना-प्रदर्शन में सभी दल के नेता सहित जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान पूरे एकजुटता के साथ स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने की मांग को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। मौके पर कामेश्वर पासवान, अनिल शौंडिक, राजेंद्र सिंह, मुरारी प्रसाद, हरि ठाकुर, रामप्रवेश यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...